सुमेरपुर/ शनिवार को माली समाज धर्मशाला देवनगरी सुमेरपुर में माली समाज अध्यक्ष खीमाराम देवड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समिति से प्रस्ताव लिया गया की श्री काम्बेश्वर महादेव मंदिर काना कोलर शिवगंज में स्थित धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए 36 कॉम की धर्मशाला बनी हुई है उसको तोड़ने के लिए एसडीएम द्वारा आदेश जारी हुए हैं उसके विरुद्ध मैं महादेव के भक्तों व जनता मैं जबरदस्त विरोध है सभी समाज बंधुओ से आग्रह करते हुए सभी संगठित होकर आदेश के विरुद्ध में दिनांक 6 अक्टूबर 2025 सोमवार को धरना प्रदर्शन है इसमें सम्मिलित होने के लिए माली समाज के अध्यक्ष खीमाराम देवड़ा द्वारा सभी माली समाज के बंधुओ से निवेदन किया गया की सभी श्री काम्बेश्वर महादेव मंदिर काना कोलार ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर आदेश का विरोध जाहिर करें इस अवसर पर गांव प्रमुख नारायण चौधरी शांतिलाल देवड़ा भंवरलाल देवड़ा रुपाराम परिहार टीकमाराम देवड़ा प्रकाश छोगाजी देवड़ा हिम्मत गहलोत दीपक भाटी एडवोकेट जयंतीलाल महेश परिहार मीठालाल देवड़ा शांतिलाल भैराराम देवड़ा मनोहर देवड़ा रमेश देवड़ा राजू भाई उत्तम देवड़ा शंकर कछवाहा भीकाराम हर्षद देवड़ा और भी अनेकों समाज बंधु उपस्थित रहे
खबरें और भी हैं…











