बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या के बाद अब एक महिला के साथ हैवानियत की खौफनाक वारदाते सामने आई है बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज क्षेत्र में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला के साथ दो शख्स ने गैंगरेप किया और फिर पेड़ से बांध दिया और उसके बाल काट दिए. पीड़ित महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने बच्चे के साथ बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में रहती हैं
पीड़िता ने कालिगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार पीड़िता ने ढाई साल पहले नादिपारा में जिस शख्स से 20 लाख रुपये में 3 डिसिमल जमीन और दो मंजिला मकान खरीदा था, उसी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रेप किया. पीड़िता कालीगंज उपजिला की रहने वाली है और उसने नादिपारा निवासी शाहिन और उसके भाई से मकान खरीदा था. इस डील के बाद शाहिल पीड़ित महिला के प्रति बुरी नीयत रखने लगा और अश्लील व्यवहार भी करने लगा था

घुसकर की दरिंदगी
पुलिस शिकायत के अनुसार शनिवार (3 जनवरी 2026) शाम को जब विधवा के गांव से दो रिश्तेदार मिलने आए हुए थे, तभी शाहिन और उसके साथी हसन ने जबरदस्ती घर में घुसकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से 50,000 टका (करीब 37,000 रुपये) की मांग की. जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके रिश्तेदारों पर हमला किया और उन्हें भगा दिया
बनाकर वायरल किया
महिला के चीखने-चिल्लाने पर आरोपियों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए. आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बनाकर वायरल भी किया. महिला के साथ मारपीट भी गई, जिससे वह बेहोश हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉ. मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान ने बताया कि महिला ने शुरू में इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. बाद में मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद महिला ने कलिगंज पुलिस स्टेशन में शाहिन और हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
झेनैदाह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलाल हुसैन ने कहा, ‘हमने पीड़िता को पुलिस स्टेशन बुलाया और उसकी शिकायत दर्ज की. जांच के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी
ये भी पढ़े….











