टीवी इंडस्ट्री की ग्लैम क्वीन निया शर्मा हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट्स से फैंस का दिल जीतती हैं. हर बार की तरह इस बार भी निया ने अपने नए ट्रेडिशनल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सिल्वर-व्हाइट लहंगे में उनका ये एलीगेंट अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनका यह लुक न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन भी है

टीवी की ग्लैम क्वीन निया शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह उनका बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश व्हाइट-सिल्वर लहंगा लुक है. छोटे पर्दे की नागिन कहे जाने वाली निया जब भी सामने आती हैं, तो अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. उनका नया ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में निया जिस कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड के साथ पोज दे रही हैं, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है

निया का यह लुक एलिगेंस और सिज़्ज़्लिंग का एक परफेक्ट मेल है. उनका यह व्हाइट-सिल्वर टोन वाला लहंगा इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए एक शानदार फैशन इंस्पिरेशन बन गया है. उन्होंने ट्रेडिशनल स्टाइल में मॉडर्न टच जोड़कर दिखा दिया है कि एथनिक आउटफिट भी कितना ग्लैमरस लग सकता है. लहंगे पर बारीक मिरर और सीक्विन वर्क की गई है, वहीं सफेद रंग की शाइन पूरे आउटफिट को एक रिच लुक दे रही है

इस लहंगे की खासियत इसकी जोर्जेट बेस्ड फैब्रिक और डिटेल्ड हैंडवर्क है. मिरर एंब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क ने इसे फेस्टिव-परफेक्ट बना दिया है. व्हाइट कलर वैसे भी हर स्किन टोन पर खिलता है, और शाम की शादी, पार्टी या रिसेप्शन के लिए यह आउटफिट बिल्कुल फिट बैठता है

निया के इस लुक की एक और बड़ी खूबी है उनका स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिज़ाइन, जिसने पूरे आउटफिट को वेस्टर्न टच दे दिया है. यह डिजाइन ट्रेडिशनल लहंगे के साथ कंट्रास्ट बनाकर उसे और ज्यादा फैशनेबल बना रहा है. अगर आप किसी शादी या फेस्टिव इवेंट में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो यह ब्लाउज स्टाइल आपके लुक को यूनिक और ट्रेंडी बना सकता है

इसके साथ निया ने दुपट्टे को बहुत ही सॉफ्ट और एलिगेंट तरीके से ड्रेप किया है. उन्होंने हल्के शिमर वाले दुपट्टे को एक साइड से फ्लो करते हुए कैरी किया, जिससे उनका पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लगने लगा. यह ड्रेपिंग स्टाइल खास तौर पर उन लोगों के लिए सही है, जो कम मेहनत में एक क्लासी और पॉलिश्ड स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं

निया ने अपने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और नेचुरल मेकअप के साथ बैलेंस किया. उन्होंने सिर्फ हैवी सिल्वर झुमके पहने और बाकी कोई एक्सेसरी नहीं चुनी. इसके बावजूद उनका पूरा लुक बेहद रॉयल और सॉफ्ट दिख रहा था. उनका ग्लोइंग मेकअप, न्यूड लिप्स और हल्का आई-मेकअप उनके सिल्वर लहंगे के टोन को बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रहा था, जिससे वह और भी फ्रेश और रिफाइंड दिख रही हैं

अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए निया ने ओपन सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल अपनाया. इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयरस्टाइल ने उन्हें नेचुरल वाइब दी और पूरे आउटफिट को बैलेंस किया. उनकी स्माइल ने इस लुक को और भी परफेक्ट बना दिया

निया का यह व्हाइट-सिल्वर लहंगा लुक इस बात का सबूत है कि ट्रेडिशनल फैशन अब सिर्फ सिंपल ही नहीं है. यह मॉडर्न ट्विस्ट, एक्सपेरिमेंट और एलिगेंस के साथ मिलकर नया ट्रेंड सेट कर रहा है. अगर आप इस शादी या फेस्टिव सीजन में ऐसा लुक चाहती हैं जो ग्रेसफुल भी लगे और ग्लैमरस भी, तो निया का यह ट्रेडिशनल लुक आपके लिए एकदम बेस्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है











