जयपुर। बरकत नगर किसान मार्ग एवं दुर्गापुरा मण्डल में आज “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान जोरदार तरीके से आयोजित किया गया। इस बैठक का आयोजन विधानसभा प्रत्याशी डॉ अर्चना शर्मा के निर्देशन पर किया इस अवसर पर वोट चोर गद्दी छोड़ जयपुर जिला प्रभारी एम डी चौपदार, मालवीय नगर विधानसभा प्रभारी हेमंत यादव, प्रभारी विनय प्रताप सिंह भोपर,सी स्कीम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता फौजदार ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रसून शर्मा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।षेत्र की जनता ने भारी संख्या में पहुँचकर हस्ताक्षर कर यह स्पष्ट कर दिया कि जो जनादेश की चोरी करेगा, जनता उसे गद्दी पर बैठने नहीं देगी।
यह भी पढ़ेंः
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन (यूडीसीए) के चुनाव में तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने
इस अभियान के दौरान बरकत नगर किसान मार्ग मंडल अध्यक्ष एडवोकेट पी एन सैनी ने बताया की लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि “जनता के वोटों पर डाका डालने वाले नेताओं को अब कुर्सी पर बैठने का कोई हक़ नहीं है।” हस्ताक्षर कर जनता ने यह चेतावनी दी कि लोकतंत्र को लूटने वाली ताकतों के खिलाफ अब निर्णायक संघर्ष होगा।
दुर्गापुरा मंडल अध्यक्ष विजय कनोजिया ने कहा कि सरकार और सत्ता पर काबिज लोग जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं। मगर अब जनता जाग चुकी है और यह आंदोलन हर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में चलेगा। दुर्गापुरा मण्डल से उठी यह आवाज़ आने वाले समय में पूरे प्रदेश में गूंजेगी और वोट चोरी करने वालों को गद्दी से उतारकर ही दम लेगी
यह भी पढ़ेंः







