सुमेरपुर की प्रतिष्ठित श्री राम गौशाला के नए अध्यक्ष के रूप में धीरज सांखला को सर्व समिति से अध्यक्ष पद के चयन किया गया। उनके इस नियुक्ति पर माली समाज सुमेरपुर के पदाधिकारियों ने रविवार को माला पहनकर गर्मजोशी से स्वागत एवं बधाई दी। इस अवसर पर बाण माता माली समाज सेवा संस्थान व माली समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हिम्मत गहलोत संरक्षक मीठालाल संरक्षक महेश परिहार के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया माली समाज सुमेरपुर के प्रचार मंत्री दीपक गोयल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से धीरज सांखला धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों में निस्वार्थ भाव से वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं धीरज सांखला के गौशाला के अध्यक्ष बनने पर कई वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने धीरज सांखला को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में गौशाला में सेवा और व्यवस्थाओं को नई दिशा मिलेगी।
धीरज सांखला ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गौसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और गौशाला के विकास के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करे इस अवसर पर मोडाराम माली दीपक गहलोत अशोक देवड़ा नरेश सांखला दीपक गोयल आदि माली समाज के पदाधिकारी उपस्थितरहे
यह भी पढ़ें –











