बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के किसानों से एक बहुत बड़ा वादा किया है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (4 नवंबर, 2025) को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने बेतिया की जनता से चुनाव के दिन भरपूर मतदान करने की अपील की
उन्होंने बिहार की जनता से कहा, ‘बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बना दो, जो किसान को सम्मान निधि का 6,000 रुपये मिलता है, उसे बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया जाएगा
अमित शाह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘लालू जी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. सोनिया जी को अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है. लेकिन पटना में नीतिश जी मुख्यमंत्री बनकर बैठे है. दिल्ली में मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर बैठे है. इसलिए इस पदों पर कोई वैकेंसी नहीं है.’ उन्होंने कहा कि बिहार का भला सिर्फ नीतिश कुमार और मोदी जी कर सकते है
उन्होंने कहा कि लालू और राबडी ने चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला किया है. इनलोगों ने लाखों करोडों का घोटाला किया है. राहुल और लालू की सरकार घोटाला करती है.’ शाह ने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव की पार्टी (RJD) कहती है कि हम जीविका दीदी का पैसा वापस लेगें. मैं कहता हूं कि किसी की ताकत नहीं है कि जीविका दीदी का पैसा वापस ले लें











