भोपालगढ़ थाने में भाजपा के मंडल महामंत्री हेमंत शर्मा को रातभर बंद रखकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिला अध्यक्ष के विरोध जताने का 18 शाम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी एएसपी भोपालसिंह लखावत से पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताते हुए नजर आ रहे हैं। गुस्साए जिलाध्यक्ष ने यहां तक कहा कि हमारी पार्टी की ही सरकार है और आप हमारे ही पदाधिकारी को पीट रहे हैं, ऐसा नहीं चलेगा।

उन्होंने एएसपी से कहा कि यदि आपने एक्शन नहीं लिया तो मैं अपने हिसाब से कार्रवाई कराऊंगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और डीजीपी से शिकायत करूंगा।
उन्होंने मांग की कि जिन पुलिसकर्मियों ने उनकी पार्टी के पदाधिकारी के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हेमंत शर्मा को किस अपराध में थाने लाकर बंद किया गया, यह भी बताया जाए।
![]()
एसपी ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि मर्डर के एक मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर हेमंत शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर झूठे तथ्य शेयर किए। हेमंत शर्मा से इसका कारण पूछा तो वे पुलिस से उलझ गए, जिसके चलते शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था।

टोगस ने कहा कि मारपीट के करने के आरोप में एएसआई गोविंदराम और कॉन्स्टेबल दिलीप को भोपालगढ़ थाने से ग्रामीण पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष भाटी ने कहा कि रातभर उनके मंडल के पदाधिकारी के साथ थाने में मारपीट की गई। उनके शरीर पर कई जगहों पर निशान हैं। जबकि पुलिस थाना भोपालगढ़ के थाना अधिकारी कहा कि उन्हें इस मामले का पता ही नहीं है, ये कैसे हो सकता है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर भाजपा के पदाधिकारियों को टारगेट कर रही है।











