पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के प्रवास के दौरान बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव दुजाना में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 1 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस पीएचसी भवन के निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत ने दीवारों की तराई कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एनएचएम के अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने पीएचसी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में विशेष निर्देश दिए। कुमावत बताया कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल सकेगा।








