पाली, 5 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित “सड़क सुरक्षा मित्र” एक्सपीरिएंसल लर्निंग प्रोग्राम का शुभारंभ राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, पाली में किया गया।

जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार पाली जिला देश के 100 सर्वाधिक सड़क दुर्घटना से मृत्यु वाले जिलों में शामिल रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की अधिक संख्या को देखते हुए तथा युवा वर्ग के माध्यम से आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन द्वारा सड़क सुरक्षा मित्रों को प्रथम प्रशिक्षण एवं ओरिएंटेशन प्रदान किया गया। उन्होंने सड़क सुरक्षा मानकों, दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण, उनसे बचाव तथा सुरक्षित भविष्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी। परिवहन निरीक्षक दलपत सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों एवं गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने युवाओं से सड़क सुरक्षा मित्र बनकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी रामेश्वरलाल चौधरी, माय भारत के भंवर सिंह राजपुरोहित सहित एनसीसी, एनएसएस, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं माय भारत से जुड़े 40 से अधिक युवा उपस्थित रहे।











