जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने रविवार को 500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- लगभग 500 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास शहर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात साबित होंगे। इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से न केवल जोधपुर के सीवरेज और ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जल्द ही शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अटल खेल स्टेडियम बनकर तैयार होगा। गौरतलब है कि नगर निगम का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। कहा कि इन कार्यों से शहर के विकास को नई गति मिलेगी।
नगर निगम दक्षिण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वेस्ट टु एनर्जी संयत्र की स्थापना के कार्य का शुभारंभ किया गया। मैसर्स जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से प्रतिदिन 400 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा कर प्रतिदिन 6 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। करीब 100 करोड़ की लागत से पीपीपी आधारित यह प्रोजेक्ट पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव में कमी करेगा, साथ ही नगर निगम के लिए राजस्व का स्त्रोत भी होगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सभी अतिथियों ने अटल क्रीड़ा स्थल के निर्माण का भूमि पूजन किया। कायलाना के पास नगर निगम की रिक्त 107 बीघा भूमि पर बनने वाले अटल क्रीड़ा स्थल पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल व बेडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है और भविष्य में अटल क्रीड़ा स्थल में क्रिकेट स्टेडियम, फुटबॉल मैदान, टेनिस कोर्ट बिल्डिंग का निमार्ण DBFOT मोड पर करवाया जाना प्रस्तावित है।
एसटीपी प्लांट और वेडिंग जोन का लोकार्पण
रविवार को नगर निगम दक्षिण की ओर से बासनी बेदा एसटीपी प्लांट का लोकार्पण किया गया। करीब 71.46 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 40 एमएलडी का यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसबीआर तकनीक पर आधारित है। इस प्लांट में भीतरी शहर, बम्बा मोहल्ला, ईदगाह क्षेत्र, रातानाडा एवं आंशिक शिकारगढ़ क्षेत्र के सीवरेज पानी का शोधन कार्य किया जायेगा।
साथ ही, करीब एक करोड़ रुपए की लागत से काजरी के पास तैयार किए वेडिंग जोन का भी लोकार्पण किया गया, जहाँ 54 वेंडिंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें सीवरेज, वाटर सप्लाई, जल गृह स्थल व 15 सीट के सुलभ कॉम्पलेक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु 40 सोलर लाइट व 2 सोलर ट्री भी लगाए गए हैं।











