जोधपुर जेल में 6 दिन से बंद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि उनसे मिलने के लिए बुधवार देर रात जोधपुर पहुंच चुकी हैं. हालांकि, इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. आज (2 अक्टूबर) को पति से जेल में मिलने के लिए जा सकती हैं. हालांकि प्रशासन उन्हें मिलने की अनुमति देगा या नहीं, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जेल प्रशासन का भी अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है

सरी तरफ सोनम वांगचुक के समर्थन में शांतिपूर्ण सभा, धरना और ज्ञापन देने का पोस्टर वायरल हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए. पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं एडवोकेट किशन मेघवाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर वायरल किया गया है, जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर परिसर के बाहर अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित होने का आह्वान किया गया है. यह शांतिपूर्ण सभा धरना और ज्ञापन लद्दाख में हिंसा के आरोपी सोनम वांगचुक के समर्थन में रखी गई है
पुलिस फोर्स अतिरिक्त तैनात किए गए
आज विजयदशमी के साथ गांधी जयंती भी है, ऐसे में शहर में हो रही इस अतिरिक्त हलचल से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. इससे पूर्व सुजानगढ़ के एक युवक ने सेंट्रल जेल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सेंट्रल जेल के बाहर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी
यह भी पढ़ें:











