ओसिया/ महाराजाधिराज राजाभोज परमार पंवार जयंती समारोह कार्यक्रम 25 जनवरी 2026 कों सुबह 11:00 बजें मारवाड़ राजपूत सभा भवन पावटा बी रोङ जोधपुर में रखा गया, जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन श्री सच्चियांय मां मंदिर व चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार प्रतिमा स्थान बालाजी नगर जैतियावास में किया गया
संगठन के अधिकारी गणपत सिंह परमार ने बताया कि बालाजी नगर में श्री सच्चियांय मां व श्री बालाजी महाराज की कृपा से पूरे परमार परिवार पीढीयों दर पीढीयों से शराब व मांस बिल्कुल बंद करते आ रहा है यह बहुत ही बङी बात है सभी समाजबंधुओं ने इस परम्परा में सहयोग किया हे और समाज आगे भी इसी परम्परा को बढ़ाएगा

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित श्री हरि सिंह जी, शेर सिंह जी, श्री सच्चियांय मां मंदिर के पुजारी हङमान सिंह जी, श्रवण सिंह जी, पदम सिंह, प्रभु सिंह, लुण सिंह , कालु सिंह, नरपत सिंह, गणपत सिंह, रावल सिंह, जसवंत सिंह ,विक्रम सिंह, भैरूं सिंह ,सवाई सिंह ,अशोक सिंह, बजरंग सिंह ,भगवान सिंह, महावीर सिंह, परबत सिंह, रघुवीर सिंह, प्रथ्वी सिंह, महावीर सिंह ,जयपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजु सिंह, रविंद्र सिंह ,भरत सिंह एवं समस्त परमार (किराङू) परिवार बालाजी नगर जैतियावास सहित अनेकों समाजबंधु उपस्थित थे











