रेहान वाड्रा की ‘मंगेतर’ अवीवा बेग? जो बनेगी प्रियंका गांधी की बहू, राजस्थान होगी रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता

रेहान वाड्रा की ‘मंगेतर’ अवीवा बेग? जो बनेगी प्रियंका गांधी की बहू, राजस्थान होगी रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता

साल 2025 खत्म होते-होते गांधी परिवार के लिए खुशियां लेकर आने वाला है. इसकी वजह ये है कि आने वाले नए साल 2026 में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर शादी की शहनाई बज सकती है. प्रियंका के बड़े बेटे रेहान वाड्रा ने कल यानी सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक प्राइवेट पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया और अवीवा ने हामी भर दी. ये दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे के करीबी हैं. अनौपचारिक सगाई के बाद अब गांधी परिवार ऑफिशयली सगाई की तैयारी कर रहा है. परिवार ने रिंग सेरेमनी के लिए राजस्थान के रणथंभौर को चुना है

Photo by Aviva Baig on December 27, 2025. May be an image of one or more people, people kissing and text.

प्रियंका गांधी अक्सर अपने बच्चों, रेहान और मिराया के साथ राजस्थान के रणथंभौर में छुट्टियां बिताने आती हैं. उन्हें कई बार यहां के स्थानीय गाइडों और वन्यजीव विशेषज्ञों से बिना किसी तामझाम के मिलते हुए देखा गया हैं. उनके लिए रणथंभौर केवल एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि बचपन की यादों का एक पिटारा है

बताया जा रहा है कि बेग खानदान की प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से लंबे समय से पारिवारिक मित्रता है। बेग परिवार का गांधी परिवार से भी इंदिरा गांधी के समय से परिचय रहा है। जानकारी के मुताबिक, रेहान और अवीवा पिछले लगभग सात साल से साथ में हैं।

कौन हैं इमरान बेग?

लाइमलाइट से दूर रहने वाले इमरान बेग दिल्ली के जाने माने बिजनेसमैन हैं. उनकी शादी नंदिता बेग से हुई है. नंदिता एक जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. बेग फैमिली के दिल्ली के एलीट सर्कल में सामाजिक और प्रोफेशनल रूप से अच्छे कनेक्शन हैं. इमरान बेग की नेटवर्थ के बारे में पब्लिक में कोई जानकारी फिलहाल वेरिफाइड नहीं है. इंस्टाग्राम पर भी उनकी प्रोफाइल प्राइवेट है

बेग-वाड्रा परिवार का रिश्ता

वाड्रा परिवार से बेग परिवार का कई सालों से करीबी रिश्ता रहा है. अब इस रिश्ते के बीच इस सगाई के साथ ही संबंध पारिवारिक रूप में तब्दील होकर और मजबूत हो गए हैं.  रेहान और अवीवा बेग स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते हैं

प्रियंका गांधी की करीबी दोस्त हैं नंदिता बेग

इमरान की पत्नी नंदिता बेग हाई प्रोफाइल इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्हें एक फोटोग्राफी एग्जीबिशन में भी देखा गया था. यह दिल्ली की फोटोग्राफर पारुल शर्मा की पहली ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी एग्जीबिशन थी. इन एग्जीबिशन में इमरान बेग पेंटर जतिन दास के साथ नजर आए थे. नंदिता बेग प्रियंका गांधी की करीबी और पुरानी दोस्त हैं

किस प्रोफेशन में हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग इंटीरियर डिजाइनर, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से पढ़ाई की. बाद में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की.

उन्होंने अपने क्रिएटिव काम को बड़े आर्ट प्लेटफॉर्म पर दिखाया है. उनकी प्रदर्शनियां में 2023 में इंडिया आर्ट फेयर में यू कैन नॉट मिस दिस और 2019 में द इल्यूसरी वर्ल्ड शामिल है. अविवा ने अपने परिवार से हटकर अलग पहचान बनाई है. वह कई क्रिएटिव फील्ड में काम कर रही हैं

रेहान वाड्रा और अवीवा बचपन से ही दोस्त है. दोनों की शुरुआती पढ़ाई भी एक ही स्कूल में हुई. अवीवा बेग का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. अवीवा खुद एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और ‘Atelier 11′ की को-फाउंडर भी हैं. उनकी फोटोग्राफी का काम कई प्रदर्शिनयों में देखा जा चुका है. बताया जाता है कि उन्होंने इंडियन आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत एक बड़ी प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया था. वह कई सालों से आर्ट और क्रिएटिव इंडस्ट्री में सक्रिय हैं

वही रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी के बड़े बेटे हैं. वह एक विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. उनके विज़ुअल कामों में वाइल्डलाइफ और स्ट्रीट से लेकर कमर्शियल फ़ोटोग्राफ़ी तक के विषय शामिल हैं. रेहान की खासियत उनके इंस्टॉलेशन और इमर्सिव आर्टवर्क में दिखती है, जो अपनी विज़ुअल आर्ट और इंस्टॉलेशन के जरिए ऐसे अनुभव बनाते हैं, जो दर्शकों को जटिल कॉन्सेप्ट्स से आकर्षित कर लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message