जयपुर ग्रामीण में रावण दहन से पहले ही एक हादसा हुआ. जिसमें रावण का पुतला दशहरा मैदान पहुंचने से पहले ही धूं-धूं कर जल उठा और सड़क पर ही आतिशबाजी होने लगी.
घटना जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा की है. जहां दशहरे के मौके पर रावण के पुतले को दशहरा मैदान में लाया जा रहा था. लेकिन रावण का पुतला बीच रास्ते में ही अचानक आग की लपटों में घिर गया. वहीं आग से रावण का पुतला ट्रैक्टर पर ही धूं-धूं कर जला उठा. इससे बीच राह में ही अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे
दरअसल, खातेडी से दशहरा मैदान तक रावण के पुतले को जुगाड़ पर रखकर लाया जा रहा था. जब रावण का पुतला मंडी तिराहे के पास पहुंचने पर अचानक पुतले में आग लग गई. चालक ने जुगाड़ को जैसे तैसे दशहरा मैदान के बाहर तक चलाकर ले आया और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सड़क पर ही आतिशबाजी होने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गया और अफरा-तफरी मच गई
घटना के तुरंत बाद ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी हेमराज सिंह और दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पानी डालकर काबू पाया. अचानक लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. समय रहते आग बुझा दी गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और राहत की सांस ली कि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
यह भी पढ़ेंः







