जोधपुर / उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं और 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि जोधपुर मंडल से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं, जिनमें जनरल डिब्बे भी शामिल हैं। इससे यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी। रेलवे प्रशासन त्योहार पर व्यस्ततम मार्गों पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और यात्रियों की जरूरत के अनुसार ऑन डिमांड ट्रेन चलाई जा रही हैं।
बांद्रा और महाराष्ट्र के लिए ट्रेनें
- भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 04827) 27 सितंबर से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को मारवाड़ जंक्शन, आबू रोड, सूरत होकर चलेगी। कुल 14 ट्रिप होंगी।
- वापसी में बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल (ट्रेन 04828) 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी। इसकी भी 14 ट्रिप होंगी।
- भगत की कोठी-हुबली साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 07360) 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक हर मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन, वडोदरा, मिरज होकर चलेगी। कुल 5 ट्रिप होंगी।
- वापसी में हुबली-भगत की कोठी स्पेशल (ट्रेन 07359) 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक हर रविवार को चलेगी। इसकी भी 5 ट्रिप होंगी।
बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनें
- भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 04813) 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार को मेड़ता रोड, जयपुर, टूंडला होकर चलेगी। कुल 9 ट्रिप होंगी।
- वापसी में दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (ट्रेन 04814) 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। इसकी भी 9 ट्रिप होंगी।
- जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 04823) 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को मेड़ता रोड, जयपुर, कानपुर होकर चलेगी। कुल 10 ट्रिप होंगी।
- वापसी में मऊ-जोधपुर स्पेशल (ट्रेन 04824) 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। इसकी भी 10 ट्रिप होंगी।
- जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 04829) 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को डेगाना, रतनगढ़, दिल्ली होकर चलेगी। कुल 9 ट्रिप होंगी।
- वापसी में गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल (ट्रेन 04830) 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी। इसकी भी 9 ट्रिप होंगी।
उत्तराखंड-गुजरात कनेक्टिविटी
- लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 05045) 7 से 14 सितंबर और 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को जयपुर, जोधपुर, जालोर होकर चलेगी। कुल 12 ट्रिप होंगी।
- वापसी में राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन 05046) 8 से 15 सितंबर और 13 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी। इसकी भी 12 ट्रिप होंगी।
ये भी पढ़ें:-
बैल को बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











