महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 2 दिसंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, BMC और अन्य महानगरपालिका चुनाव जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद होगा. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर तीसरे सप्ताह में आएगा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निकायों में आचार संहिता लागू हो गई है।
वाघमारे ने आगे बताया कि इन चुनावों में 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। इस बार मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से कराया जाएगा। राज्य में कुल 1.7 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 53,79,931 पुरुष, 53,22,870 महिलाएं और 775 अन्य मतदाता शामिल हैं।

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया, ”246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं
निर्वाचन आयोग ने नामांकन और हलफनामे ऑनलाइन दाखिल करने के लिए वेबसाइट https://mahasecelec.in
लॉन्च की है। वहीं, मतदाता अपनी जानकारी और मतदान केंद्र https://mahasecvoterlist.in पर देख सकते हैं। चुनाव संचालन के लिए 13,726 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 27,452 बैलेट यूनिट तैयार की गई हैं। वाघमारे ने बताया कि लगभग 66,775 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे, जिनमें 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नगरपरिषद और नगरपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. दिनेश वाघमारे ने ये भी बताया कि मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के हिसाब से होगा
विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में दोहरे नामों को लेकर जताई गई चिंताओं पर वाघमारे ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर लिया है। जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं, उनके आगे “डबल ऐस्टरिस्क” लगाया जाएगा। ऐसे मतदाताओं से मतदान केंद्र पर लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि उन्होंने कहीं और मतदान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला प्रशासन और नगरीय निकायों को मतदाता जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।
सूत्रों के मुताबिक बीएमसी और अन्य महानगरपालिका चुनाव अगले साल में होंगे. जनवरी में मकर संक्राति के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा. इससे पहले 15 अक्टूबर को आगामी निकाय चुनावों को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मुंबई में बैठक की थी. MNS प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे सहित महाविकास अघाड़ी के अन्य नेता मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले थे. जहां चुनावों से जुड़े कई अहम मसले उठाए गए थे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की गई थी











