माउंट आबू–आबूरोड मार्ग पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. माउंट आबू से आबूरोड की ओर आ रही एक निजी बस वीरबाबा मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 15 से 17 लोग घायल हो गए घटना रविवार सुबह 11:30 बजे माउंट आबू-आबूरोड मार्ग की है। सूचना मिलने पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर आबूरोड स्थित ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए आबूरोड स्थित ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद के एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे, जो माउंट आबू घूमने के लिए आए हुए थे, और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ
आबूरोड सदर थाने के एसआई गोकुलराम ने बताया-घटना बीरबाबा मंदिर के पास हुई। जहां बस एक सुरक्षा दीवार से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई। अहमदाबाद के सानंद स्थित मैरिको कंपनी के 56 कर्मचारी शनिवार को माउंट आबू घूमने के लिए आए थे। रविवार की सुबह वह वापस गुजरात के लिए रवाना हुए थे।
एसआई गोकुलराम ने बताया-हादसे में घायल सभी 17 लोगों का इलाज किया जा रहा है। बस को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया है। किसी भी यात्री की हालत गंभीर नहीं हैं।

हादसे के बाद आबूरोड सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची, और घायलों की स्थिति की जानकारी ली. ट्रॉमा सेंटर में घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. बेड की कमी के चलते कुछ घायलों को जमीन पर लिटाकर उपचार करना पड़ा, जिससे अस्पताल प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए. फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है, वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है
घटना की सूचना के बाद माउंट आबू एसडीएम डॉ.अंशु प्रिया मौके पर पहुंची और घायलों के उपचार की जानकारी ली। इस दौरान एक मरीज को जमीन पर लेटा हुआ देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इस पर फौरन मरीज को स्ट्रेक्चर पर लिटाया गया।







