प्रदेश में दशहरा उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जगह-जगह रावण के पुतले जलाए गए, लेकिन झुंझुनूं और डीग जिलों में इस दौरान हादसे हो गए. जिसमें कई लोग झुलस गए. एक तरफ झुंझुनूं उदयपुरवाटी में रावण दहन के दौरान एक युवक बारूद की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया
वहीं दूसरी तरफ डीग के सीकरी कस्बे में भी रावण दहन से पहले एक हादसा हुआ. यहां नाल बम में अचानक आग लगने से चिंगारियां फैल गईं, जिससे चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पूर्व विधायक वाजिब अली की मदद से घायलों को सीकरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है
मंत्री ने की सावधानी की अपील
राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि सभी घायल ठीक हैं. उन्होंने लोगों से पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करने की अपील की. साथ ही, उन्होंने मौके पर SDM को भेजकर स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से घायलों के इलाज की जानकारी ली
यह भी पढ़ें-







