जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर में नोडल, सहायक नोडल, तकनीकी व सहायक तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जिससे पूरे जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर और पारदर्शी ढंग से पूरा हो सके।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ के अधिकारी अपने काम की समयबद्ध मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग और समन्वय सुनिश्चित करें, जिससे निर्वाचन कार्यों में किसी स्तर पर देरी या गड़बड़ी की स्थिति नहीं बने। एसआईआर कार्यक्रम के एक्टिविटीज एंड मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ में नगर निगम आयुक्त और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) सहायक नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) तकनीकी अधिकारी और उप निदेशक (एसीपी) सहायक तकनीकी अधिकारी रहेंगे।
जनरल एंड अकाउंट प्रकोष्ठ की कमान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम (प्रथम) के पास रहेगी। इनके साथ मुख्य लेखा अधिकारी, एनआईसी के जिला सूचना वैज्ञानिक और आईटी विभाग के उप निदेशक को सहायक और तकनीकी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ट्रेनिंग प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एडीएम (शहर प्रथम) को दी गई है, जबकि इलेक्शन स्टोर प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) को सौंपी गई है।
कलेक्टर ने कहा कि नियुक्त सभी अधिकारी अपने-अपने प्रकोष्ठों के कार्यों पर नजर रखें और समय-समय पर रिपोर्ट पेश करें, जिससे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रभावी और पारदर्शी बने।











