जालोर में माली समाज के प्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ई-मेल कर जांच और कार्रवाई की मांग की है। माली समाज के लोगों ने विधायक जोगेश्वर गर्ग पर अन्याय और भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को थर्ड फेस इलाके में कुछ लोगों ने एक होटल के बाहर फायरिंग की थी। बोलेरो कैंपर से होटल के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मारी थी। एक युवक की हत्या की कोशिश की थी। आरोप है कि घटना के बाद से पुलिस और विधायक गर्ग माली समाज के युवाओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं और अन्यायपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। विधायक के इशारों पर प्रशासन ने माली समाज के युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए। अब प्रताड़ित किया जा रहा है।
![]()
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। बल्कि पीड़ित पक्ष के युवाओं को ही जेल भेज दिया। उन्होंने कहा- पूरे घटनाक्रम के पीछे विधायक जोगेश्वर गर्ग का व्यक्तिगत हस्तक्षेप रहा। जिन्होंने जालोर डीएसपी गौतम जैन को विशेष निर्देश देकर समाज के युवाओं को फंसाने का षड्यंत्र रचा। माली समाज हमेशा भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है और पार्टी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन अब समाज के लोगों में यह भावना गहराती जा रही है कि उनके साथ जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है।
चेतावनी दी गई है कि यदि इस मामले में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो माली समाज आगामी सरपंच, नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनावों में भाजपा का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेगा।











