जयपुर में दशहरा पर तीन बड़े आयोजन होंगे। आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा। इसमें जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 121 फीट के पुतले का दहन होगा। आदर्श नगर के दशहरा मैदान में गुरुवार शाम 7:30 बजे 105 फीट के रावण का दहन होगा। वहीं, मानसरोवर में 70 फीट के रावण का दहन किया जाएगा।
आदर्श नगर के दशहरा मैदान में कार्यक्रम के आयोजक तुलसी संगठानी ने बताया- इस साल रावण का विशालकाय पुतला 105 फीट का है। कुंभकरण का पुतला 90 फीट का तैयार किया गया है। रावण दहन से पहले कार्यक्रम में शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसमें नियाग्रा फाल जैसा दृश्य, रंगीन झरने, हवाई मछलियां और धूमकेतु जैसी रोशनी शामिल होगी।
दिन में निकलेगी शोभायात्रा
आदर्श नगर के दशहरा मैदान में दहन से पहले दोपहर 3:00 बजे राम मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी, जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान होंगे। शोभायात्रा पंचवटी सर्किल, राजा पार्क चौराहा, ध्रुव मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर, कृष्ण मंदिर, स्वामी नंदराम मंदिर, स्वामी गंगा दास मंदिर और बर्फ खाना, मामा की होटल, पुलिया नंबर 1 होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। रास्ते में व्यापार मंडल द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
मानसरोवर में 70 फीट के पुतले का दहन होगा
मानसरोवर के वीटी रोड ग्राउंड पर 70 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। यहां इससे पहले यहां मेले में लाइव बैण्ड आशीष वाली, पंजाबी सिंगर साहिब कोहली, लीड परफॉर्मर पीहू जैन, वीर रस कवि विनीत चोहान और बिग बॉस फेम एक्टर-सिंगर अली कुली मिर्जा के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान अमरनाथ जी महाराज के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा।
6 एडीसीपी ,27 एसीपी और 500 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे
जयपुर के एडि. कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर,रामेश्वर सिंह ने बताया- दशहरे को लेकर जयपुर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। त्योहारी मौके पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। दशहरे के मौके पर शहर में अल सुबह से होने वाले आरएसएस के कार्यक्रमों से लेकर देर रात तक रावण दहन कार्यक्रमों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।
उन्होंने बताया- दशहरे को लेकर शहर में 16 एडीसीपी ,27 एसीपी और संबंधित थाना अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिलों में करीब 500 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ,आरएसी की 4 कंपनियां और 150 होमगार्ड्स की तैनाती की गई है । असामाजिक या आपराधिक तत्वों पर निगरानी के लिए सादा वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और अभय कमांड सेंटर के जरिए भी पुलिस अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे । इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात रहेगा ।











