बाड़मेर जिला मुख्यालय के हरलाल जाट छात्रावास में आयोजित लाइब्रेरी उद्घाटन और अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सुशीला खोथ के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी ने साफ लहजे में चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “पिछले दिनों से जो सवाल उठ रहे हैं, वो मूल मुद्दों से भटकाने की चाल हैं. मैं इस्तीफे की बात कर चुका हूं, लेकिन हरीश चौधरी पीछे हटने वालों में से नहीं. समझौता नहीं, मुकाबला ही होगा!”
चौधरी ने आगे जोर देकर कहा कि लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक, नैतिक और हर स्तर पर लड़ी जाएगी. आपको बता दें कि हरीश चौधरी बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी को लेकर विरोध कर रहे थे. उन्होंने पहले भी कई बार मेवाराम जैन पर बिना नाम लिए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोई समझौता नहीं करूंगा चाहे उसके लिए राजनीति छोड़कर घर ही क्यों ना बैठना पड़े
यह भी पढ़ें-











