राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को अजमेर में प्रेस वार्ता की। कपासन जाते समय यहां रुके बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार और विपक्ष दोनों पर कड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और हालात ऐसे हैं कि अधिकारी भी मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे।
सांसद ने बाड़मेर पोस्ट विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण ने साबित कर दिया है कि पार्टी अपनी कथनी और करनी में अंतर रखती है।
छात्र संघ और भर्ती परीक्षाओं का मुद्दा
बेनीवाल ने कहा कि सरकार छात्र संघ चुनाव करवाने से बच रही है, जिससे युवाओं का विश्वास टूट रहा है। उन्होंने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आरएलपी ने इस विषय को जोर-शोर से उठाया था और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसमें खामियों को स्वीकार किया है। उन्होंने युवाओं को न्याय दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।







