जोधपुर के पंच बत्ती क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में 15 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मासूम को गोद में लिए कुछ उच्चारण करती दिखती है और आसपास बैठी महिलाएं भी इसी तरह के शब्द दोहराती नजर आती हैं। वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है मानो वहां तांत्रिक या अंधविश्वासी क्रिया की जा रही हो।
![]()
बच्चे के पिता का आरोप है कि मासूम के पहले हाथ-पैर तोड़े फिर गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाल भी नोंच डाले। पुलिस मर्डर की जांच जादू-टोने के एंगल से भी कर रही है। मामला नेहरू नगर कॉलोनी का है। एयरपोर्ट एसएचओ रामकृष्ण ने बताया कि उन्हें हत्या की सूचना शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली थी।
मृतक मासूम के पिता पुनाराम का आरोप है कि उनकी चार सालियों का विवाह नहीं हो रहा था और इसी कारण उन्होंने अंधविश्वास के चलते मासूम बेटे को पांव से कुचलकर मार डाला। पिता ने कहा कि उनके बच्चे की हत्या की गई है और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि वीडियो बनाकर आरोपित महिलाएं ‘तांत्रिक क्रिया’ का हवाला देकर कानून से बचने की कोशिश कर सकती हैं।
जानकारी के अनुसार सांसियों की ढाणी गुजरावास की रहने वाली सुमन करीब डेढ़ महीने पहले डिलीवरी के लिए पीहर आई थी। पति पूनाराम ने बताया कि उसने 17 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था। शुक्रवार रात को सुमन बाथरूम में थी तो उसकी चार बहनों ने उसके बेटे प्रत्युक्ष की हत्या कर दी।
पिता ने बताया- बेटे की मौत की खबर पत्नी ने शुक्रवार रात साढ़े 3 बजे दी थी। उसने कहा मेरी बहनों ने मिलकर आपके बच्चे को मार दिया। पहले मुझे लगा झगड़े में गिरा दिया होगा। बाद में पता चला कि मेरे बेटे का मुंह दबाकर हाथ-पैर तोड़ दिए। आरोपी मौसियों को अपनी बहन से जलन होती थी कि इसके दो बच्चे हो गए, घर बस गया। वो चारों कुंवारी हैं।

जानकारी के अनुसार सुमन के पिता दिल्ली में एयरफोर्स में हैं। उनके 7 बेटियां और एक बेटा है। जिस बच्चे की हत्या हुई है वो उनकी दूसरे नंबर की बेटी का था। एसएचओ ने बताया कि बच्चे के पिता को अपनी सालियों पर शक है। इस मामले में एफआईआर की गई है। वहीं, जानकारी के अनुसार चारों आरोपी मौसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। जादू-टोने को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
मृतक के बड़े पिता मोहनराम, दादा राजूराम और परिजनों ने इस घटना को निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि परिवार सदमे में है और उन्हें न्याय चाहिए। परिजनों का आरोप है कि मासूम की मौत किसी ‘बलि’ से जुड़ी हो सकती है या फिर इसे अंधविश्वास का रूप देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।
घटना के वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मासूम की हत्या अंधविश्वास और तांत्रिक क्रिया के नाम पर की गई? या वीडियो को एक बहाना बनाकर वास्तविक हत्या को छिपाने की कोशिश की जा रही है? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।











