उदयपुर में इन दिनों शाही विवाह समारोह की धूम है,अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे और व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी इस जश्न का हिस्सा बने हैं और शुक्रवार रात उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए हैं. यह हाई-प्रोफाइल शादी ऑरलैंडो के अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना के साथ सुपरऑर्डर के को-फाउंडर वामसी गादिराजू की है
इस इवेंट को निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया, जबकि शाहिद कपूर, कृति सनोन, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी. सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल आर्टिस्ट जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं

शादी के संगीत समारोह से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन स्टेज पर मौजूद हैं. अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्हें बॉलीवुड के रंग में रंग दिया. विजक्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, रणवीर ने मजाक में ट्रंप जूनियर को टोका और फिर उन्हें अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिट गाने ‘व्हाट झुमका’ पर डांस करने के लिए मजबूर किया. ट्रंप जूनियर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रणवीर के इशारों पर डांस स्टेप्स किए.
रणवीर सिंह सिर्फ डांस करवाने तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ का मशहूर गाना ‘अपना टाइम आएगा’ गाकर मेहमानों का मनोरंजन भी किया. बेटिना एंडरसन गोल्ड लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में डैपर लुक में थे. रणवीर ने ‘सिम्बा’ के गाने ‘आंख मारे’ पर भी सभी मेहमानों को एक साथ डांस करवाया







