पाली: राजस्थान केबिनेट मंत्री व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रदेश के अलग-अलग जिलों और इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच दिवाली ( सोमवार ) को जोराराम कुमावत अपने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर पहुंचे. जहां वे आम लोग से मिले. दीपावली के अवसर पर वे मुख्य बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए व्यापारियों और आमजन से मिले और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी

इस दौरान उनके साथ सुमेरपुर भाजपा मंडल के अधिकारी, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जैसे ही जोराराम कुमावत बाजार पहुंचे, लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. व्यापारी और आमजन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे. जोराराम कुमावत ने बाजार में पहुंचकर व्यापारियों की दुकानों पर पान और मिठाई का स्वाद भी लिया. पूरा माहौल मिलनसार और खुशनुमा रहा. सड़क पर लोगों का जोश और स्वागत देखने लायक था
.jpg)
मंत्री कुमावत ने कई दुकानों पर जाकर और रास्ते में लोगों से मिले, उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि आत्मीय भाव से दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है. जनता हमारी भगवान है, उनसे प्रेमपूर्वक मिलना ही सच्ची खुशी है. सभी का मंगल और कल्याण हो. दीपावली की सभी बहनों और भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी











