जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल में रेस्टोरेंट में रखे LPG गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ ही दो विस्फोट हुए और बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग में आग भी लग गई। पहली मंजिल पर मिठाई के कारखाने में काम कर रहा युवक नीचे गिरा और मलबे में दब गया। रेनवाल पुलिस ने SDRF टीम की मदद से मलबे में दबे 2 युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। करीब 45 मिनट बाद मलबे में एक और युवक दबा मिला। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया- किशनगढ़-रेनवाल में रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर 2 मंजिला बिल्डिंग के निचले हिस्से में राजस्थान रेस्टोरेंट और ऊपरी हिस्से में मिठाई का कारखाना है। दीपावली के त्योहार पर रेस्टोरेंट के ऊपर बने कारखाने में मिठाइयां और खाना बनाया जा रहा था। दोपहर करीब 3 बजे पहली मंजिल पर रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज के साथ दो विस्फोट हुए। ब्लास्ट के चलते कारखाने की छत लटक गई। पहली मंजिल पर काम कर रहा हलवाई नीचे आ गिरा। बिल्डिंग का मलबा भी उसके ऊपर गिर गया।

थानाधिकारी ने बताया- बालकनी के हिस्से की दीवार टूटकर नीचे सड़क पर बिखर गई। इस दौरान रेस्टोरेंट के पास मौजूद 2 युवक भी मलबे में दब गए। सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग का मलबा करीब 30 फीट दूर तक बिखरा हुआ मिला।

SDRF और फायर बिग्रेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने मलबे में दबे युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान रेनवाल मिनी बाइपास को बंद कर दिया गया। पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू किया। SDRF टीम ने ठेले पर पतासी खाने आए अनुज और दिवांश को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला। हादसे में अनुज की हालत गंभीर होने पर SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। घायल दिवांश को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके सिर में 6 टांके आए हैं।

थानाधिकारी ने बताया- करीब 45 मिनट बाद मलबे में एक और युवक दबा मिला। उसकी पहचान रेस्टोरेंट के हलवाई किशन कुमार (32) निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। गंभीर हालत में मिले किशन कुमार को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
देवेंद्र चावला ने बताया- सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर एक गैस सिलेंडर भी मिला है, जिसे समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। रेस्टारेंट की ऊपरी मंजिल पर ब्लास्ट से लटकी छत को जेसीबी से तुड़वाया गया है, ताकि कोई और हादसा नहीं हो।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











