सीकर जिले में एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 9 अगस्त की रात को फतेहपुर के नजदीकी चित्रकूट बालाजी मंदिर के पीछे स्थित नेशनल हाईवे नंबर 11 सड़क पर युवक दयानंद की हत्या कर शव के साथ मोटरसाइकिल जलाने के मामले में एक महिला सीता देवी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने प्रेम संबंध के चलते और मृतक युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के दबाव से परेशान होकर अपने जीजा पवन के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.

मृतक की पहचान की पहचान फतेहपुर निवासी दयानंद जाट के रूप में हुई, जिस पर मृतक के बड़े भाई हनुमानराम ने अज्ञात के खिलाफ अपने छोटे भाई की हत्या का मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज करवाया था. पुलिस की शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आया. जांच में पता चला कि आरोपियों ने दयानंद की हत्या करने के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए मोटरसाइकिल सहित युवक को जलाया गया है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी महिला सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी महिला सीता देवी का दयानंद जाट के साथ प्रेम संबंध था. दयानंद महिला के लगातार पीछे पड़ा रहता था. जिस महिला परेशान थी. जिस पर आरोपी महिला सीता देवी जाट ने हुड़ेरा निवासी अपने जीजा पवन कुमार से मिलकर दयानंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के तहत ही सीता देवी दयानंद को 9 अक्टूबर की रात को बहला फुसलाकर फतेहपुर बाईपास बुलाया. इसके बाद वह उसे हुड़ेरा गांव की ओर ले गई
जहां पहले से मौजूद सीता देवी का जीजा पवन अपने साथियों के साथ एक कर लेकर खड़ा था. जिसमें दयानंद को डालकर ले गए और पूरी रात उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान ही दयानंद की मौत हो गई. युवक दयानंद की मौत होने पर आरोपियों ने फतेहपुर कस्बे के नजदीक लाकर मोटरसाइकिल और दयानंद के शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. हालांकि, इस दौरान मृतक दयानंद का चेहरा नहीं जल पाया, जिसके उसकी पहचान हो गई. पुलिस आरोपी महिला सीता देवी के जीजा पवन व तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है










