मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा के भाग संख्या 212 के बूथ लेवल अधिकारी सुमेर सिंह को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर-2026 में परिगणना प्रपत्र के शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी सुमेरपुर कालूराम कुम्हार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं् उपखंड अधिकारी पाली विमलेंद्र राणावत, तहसीलदार निर्वाचन रेखा देवी और सुरेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।











