राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित भरतपुर जिला स्तरीय समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने उच्चैन एसडीएम धारा मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले उच्चैन एसडीएम धारा मीणा ने रात्रि चौपाल के दौरान हुए विवाद में भाजपा नेता दिनेश भातरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी कार्रवाई से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आयोजित वंदे मातरम समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश रावत की मौजूदगी में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बढ़ते हंगामे को देखते हुए जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, कलेक्टर और एसपी ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की और किसी तरह कार्यक्रम को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया। बाद में मंत्री रावत ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी बात सुनी।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक एसडीएम धारा मीणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। इस पर मंत्री सुरेश रावत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की। मंत्री के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।











