चुनाव आयोग के रुझान में RJD बनी सबड़े बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक,
जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1
TPLRSP-1
शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त
विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों के मुताबिक,
NDA- 160
महागठबंधन- 62
अन्य- 5
सीएम फेस के सवाल पर क्या बोले दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि उन्हें जनता के मैनडेट पर भरोसा है. गृह मंत्री ने सही कहा कि हम 160 सीटें लाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं
रुझानों से मायूस कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “अभी शुरुआती रुझान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा









