इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 70-70 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों ने बराबरी की बढ़त बनाई हुई है. इससे पहले कभी जेडीयू तो कभी बीजेपी आगे चल रही थीं. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभर रही है
इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-
नीतीश कुमार की JDU- 63 सीटों पर आगे चल रही है
BJP 61 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 34 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 17 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 10 सीटों पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 3 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 1 सीट पर आगे चल रही है
VIP- 1 सीट पर आगे चल रही है
AIMIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे चल रही है
80 सीट लाएगी JDU- केसी त्यागी
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “मैंने चुनाव होने से पहले कहा था कि JDU 80 के करीब सीट जीतेगी. कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा
नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री’- जीतन राम मांझी
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए की बढ़त के बीच जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है, “नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. हमलोग 160 से ऊपर रहेंगे. नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे.”








