नागौर के रियांबड़ी से किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर की ओर कूच के ऐलान के बीच अजमेर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. हनुमान बेनीवाल और किसानों के अजमेर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचने की संभावित सूचना मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है अजमेर शहर और खासकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के आसपास सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सतर्क नजर आ रहा है

अजमेर नॉर्थ पुलिस उप अधीक्षक शिवम जोशी, सदर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल दवे, सिविल लाइन थाना पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न हो. शहर में आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि आंदोलन की आंच शहर के अंदर न फैले.
संभागीय आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दर्जन से ज्यादा बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह पुख्ता कर दिया गया है. कार्यालय परिसर को लगभग किले में तब्दील कर दिया गया है. जहां बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पुलिस बल लगातार चौकसी बरत रहा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. आंदोलनकारियों के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं, लेकिन किसानों के रुख और बेनीवाल के अगले कदम पर पूरे अजमेर संभाग की नजर टिकी हुई है











