डीग जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी का शव नगर कस्बे के पास एक कुएं में मिला है. मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है यह घटना नगर कस्बे के डीग रोड पर स्थित भानपुर मोड़ के पास की है. शनिवार सुबह स्थानीय ग्रामीण जब कुएं के पास गए, तो उन्होंने एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. थानाधिकारी रामभरोसी मीणा जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक पुलिसकर्मी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ताम्रध्वज मीणा (उम्र 40) के रूप में हुई है, जो कठूमर थाना क्षेत्र के जादूवास गांव के रहने वाले थे. मृतक पुलिसकर्मी ताम्रध्वज मीणा छुट्टी पर आए थे और भानपुर मोड़ के पास ही एक नगला में रह रहे अपने रिश्तेदारों को कोई कार्ड देने के लिए आए थे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. एसपी ओमप्रकाश मीणा, एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा, और नगर पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों तथा स्थानीय पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम भरतपुर को तुरंत मौके पर बुलाया

कॉन्स्टेबल के आने का इंतजार कर रहे परिजनों को जब मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। मां, बाप, पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना नगर थाना इलाके के भानपुर मोड का है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद यानी 27 अक्टूबर को ताम्रध्वज के घर भागवत कथा शुरू होनी थी। 3 नवंबर को बेटे का कुआं पूजन था, इससे पहले ये हादसा हो गया।

ताम्रध्वज के पिता राम अवतार मीणा ने बताया कि 3 नवंबर को ताम्रध्वज के 8 साल के बेटे दिव्यांश का कुआं पूजन था। इससे पहले 27 अक्टूबर से घर में भागवत कथा शुरू होने वाली थी।
इसी का निमंत्रण देने के लिए ताम्रध्वज सुबह 10 बजे घर से निकला था। कहकर गया था कि वह कार्यक्रम का निमंत्रण देने रिश्तेदारों और अपने स्टाफ के पास जा रहा है। शाम 6 बजे उसका कॉल आया तो बताया कि वह बेढम गांव में है। देर रात तक वह कार्ड बांट कर घर पहुंच जाएगा। लेकिन, देर रात वह नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे ताम्रध्वज की मौत की सूचना मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मौके पर पहुंच रहे हैं. एएसपी अखिलेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि मृतक एक पुलिसकर्मी है, इसलिए मामले की गंभीरता अधिक है. फिलहाल शव को कुएं से निकाला गया है और FSL टीम साक्ष्य जुटा रही है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं कि यह फिसलकर कुएं में गिरने की कोई दुर्घटना है, या इसके पीछे कोई आपराधिक षड्यंत्र है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी











