अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आज (12 जनवरी) को अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का रंगीन आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने हिस्सा लिया. मर्ज ने भारत दौरे की शुरुआत बापू के साबरमती आश्रम से की. दोनों नेताओं ने आश्रम पहुंचने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
अहमदाबाद में पतंग महोत्सव की शुरुआत 1989 में हुई थी. नरेंद्र मोदी के सीएम रहते हुए इस फेस्टिवल को और ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. अब इस फेस्टिवल में दुनिया के काफी देश भाग लेते हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया
फ्रेडरिक मेर्ज़ का ये दौरा भारत-जर्मनी के बीच गहरे होते संबंधों का प्रतीक है. दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं
साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव में दोनों नेताओं ने रंग-बिरंगी पतंगों का आनंद लिया. यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक है, बल्कि भारत-जर्मनी के बीच दोस्ती और सहयोग का संदेश भी देता है
मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना अहमदाबाद की सांस्कृतिक पहचान है. पीएम मोदी के साथ खुली गाड़ी पर सवार मर्ज ने मोदी के साथ पतंग की डोर थामी. इस दौरान उन्होंने एक साथ हवा में उड़ रही जर्मनी और भारत की पतंग को एक साथ पकड़ा. इसके साथ उन्होंने एक हनुमान की तस्वीर वाली पतंग भी उड़ाई
दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे. कल यानि 13 जनवरी को मर्ज नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग (CeNSE) का दौरा करेंगे. इसके बाद वो जर्मनी के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने आखिरी बार कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर चर्चा की थी








