हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक यात्री निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस बस हादसे में अभी तक करीब नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। स्थानीय लोग हादसे में घायलों को बाहर सड़क तक लेकर आ रहे हैं। घटना के बाद मौके पर चीखों पुकार मची है।
हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। ये बस कुपवी से शिमला जा रही थी। जो हरिपुरधार के पास खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार बस में 30 से 35 लोग सवार थे।
सिरमौर के एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 30-35 लोग सवार थे। और जानकारी का इंतजार है। मैं मौके पर जा रहा हूं। पुलिस और दूसरी बचाव टीमें घायलों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।







