पाली, 6 जनवरी। निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत “कोई भी पात्र मतदाता न छूटे” की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर कलस्टर कैम्पों का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समाज के वंचित वर्गों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने तथा मुख्यधारा में सम्मिलित करने हेतु समावेशी मतदाता पंजीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, घुमन्तु एवं अर्ध-घुमन्तु समुदाय तथा विशेष रूप से पिछड़े जनजातीय समूहों के मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया गया।
कलस्टर कैम्पों के माध्यम से पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया संपादित की गई तथा उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ललित कुमार दवे, सुरेश व्यास, अनिल नामा, रमेश कुमार अणकिया, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, राजेश कुमार सैन, लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी, आशीष चौधरी, पारसराम, अनिता पारिक सहित निर्वाचन से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।











