राजस्थान के सांभर में पर्यटन का जश्न शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को झपोक में पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया यह कार्यक्रम 27 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा. पूर्व विधायक निर्मल कुमावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार सांभर एसडीएम ऋषि राज कपिल और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. राजस्थान पर्यटन विभाग जयपुर जिला प्रशासन और सांभर नगर पालिका ने मिलकर इसे आयोजित किया है
दिया कुमारी के द्वारा दोपहर 12 बजे साम्भर महोत्सव का बड़ी संख्या में सैलानियों की उपस्थिति में उद्घाटन किये जाने के बाद उन्होंने क्राफ्ट एवं फूड स्टॉल का भ्रमण किया तथा कलाकार एवं हस्तशिल्पियों का उत्साह वर्धन किया। दिया कुमारी ने इस अवसर पर डाक कार्ड (Postal Cards) का विमोचन भी किया। उन्होंने पतंग प्रदर्शनी एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सांभर की विशिष्ट पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांभर फेस्टिवल की सभी को बधाई देते हुए देश-विदेश से आए पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फेस्टिवल का आयोजन और भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है तथा अगले वर्ष यह और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांभर फेस्टिवल ने अब वैश्विक पर्यटन मंच पर अपनी अलग पहचान बना ली है। सांभर अब ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
सांभर पर्यटन के शानदार फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करें अपलोड
उपमुख्यमंत्री ने पर्यटकों से सांभर के प्राकृतिक सौंदर्य, स्थानीय आकर्षणों और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लेने का आह्वान किया। उन्होंने जयपुर सहित सभी पर्यटन प्रेमियों से आग्रह किया कि वह सांभर में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल में अधिक से अधिक सहभागिता कर यहां के अद्भुत प्राकृतिक रमणीयता का आनंद लेवे, साथ ही यहां स्थित विभिन्न पर्यटक स्थलों को भी देखें। उन्होंने पर्यटकों से यह भी आग्रह किया कि वे सभी यहां के वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर अपलोड करें।
सांभर महोत्सव में 28 से 30 दिसंबर, 2025 तक आयोजित होने वाले विभिन्न आकर्षण
एडवेंचर रैली-जीप/कार, हेरिटेज वॉक सांभर शहर साइकिल यात्रा, फैंसी पतंगबाजी प्रदर्शन कला और शिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी एडवेंचर गतिविधियाँ-पैरा सेलिंग पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड, साइकिलिंग, आदि लोक कलाकारों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन, सांभर नमक प्रसंस्करण यात्रा, पक्षी देखने की यात्रा/नमक झील का दौरा/ट्रेन से नमक अभियान, तारों को देखने की गतिविधियों का आयोजन
इसी प्रकार 31 दिसंबर, 2025 को हेरिटेज वॉक सांभर टाउन, फैंसी पतंगबाजी प्रदर्शन कला और शिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी घुड़सवारी, ऊंट की सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी एडवेंचर गतिविधियां-पैरा सेलिंग पैरा मोटरिंग। पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड, साइकिलिंग आदि लोक कलाकारों द्वारा स्ट्रीट परफॉर्मेंस प्रस्तावित है।







