मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेट्रो ट्रेन परिचालन प्रारंभ होने पर शनिवार की शाम सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक 7 किलोमीटर का सफर किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके साथ यात्रा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन से विकास को पंख लग जाते हैं. विकास की नई कहानी शुरू हो जाती है
मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भारत जल्द ही मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने बताया कि देश में इस समय मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 1,083 किलोमीटर है, जो आज भोपाल मेट्रो के पहले चरण में 7 किलोमीटर के उद्घाटन के साथ बढ़कर 1,090 किलोमीटर हो गई है। वर्तमान में भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एम्स मेट्रो रेल स्टेशन पर उपस्थित नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सफर के दौरान भी अनेक यात्रियों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में की गई इस मेट्रो ट्रेन यात्रा में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऊंचाई पर बने ट्रेक से ट्रेन यात्रा करते हुए दोनों ओर शहर की हरियाली और सुंदरता देखने का अनुभव भी अपने आप में बेजोड़ है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में यह शहरी ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ी सौगात है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी यात्रियों सहित एम्स आने वाले रोगियों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री खट्टर का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़ी समस्या को भी केंद्र सरकार हल कर रही है. आवश्यक धनराशि भी प्रदान कर रही है. मध्य प्रदेश में शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. आज ही 262 विकास कार्यों की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तो मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ पर समस्त राज्य की जनता को बधाई दी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चीन मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां कुल मेट्रो नेटवर्क लगभग 1,400 किलोमीटर का है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 900 किलोमीटर मेट्रो परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं और आने वाले समय में जैसे ही 300 किलोमीटर और जुड़ेंगे, भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाया है। वर्ष 2024 में वे धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जबकि वर्ष 2022 में इसी दिन उन्होंने श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता परियोजना की शुरुआत की थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में मेट्रो परियोजनाओं का कार्य तेज गति से चल रहा है। इंदौर में मेट्रो के एक हिस्से को लेकर एलिवेटेड या अंडरग्राउंड करने को लेकर विवाद था, जिसे अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह हिस्सा अब भूमिगत होगा और जल्द ही चालू किया जाएगा।











