अजमेर में XEN विपिन जिंदल के साथ हुई मारपीट के मामले ने अब बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक रूप ले लिया है. इस प्रकरण को लेकर जलदाय विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) और पीडब्ल्यूडी के XEN, SEN, AEN और JEN खुलकर जिंदल के समर्थन में सामने आ गए हैं अधिकारियों का कहना है कि यदि सरकारी अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाओं पर कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में प्रशासनिक कार्य प्रभावित होंगे अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुए मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
XEN विपिन जिंदल के समर्थन में तीनों विभागों से जुड़े सरकारी ठेकेदारों ने भी बड़ा निर्णय लिया है. ठेकेदारों ने विरोध स्वरूप अजमेर शहर में चल रहे विकास कार्यों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इसके चलते अजमेर के आठ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कई महत्वपूर्ण विकास कार्य ठप हो गए हैं. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक जिंदल के साथ हुई मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे कार्य दोबारा शुरू नहीं करेंगे. इस निर्णय से आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

अधिकारियों और ठेकेदारों का कहना है कि यह कदम किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रशासनिक गरिमा और सुरक्षा के लिए उठाया गया है. सभी विभागों ने एक स्वर में मांग की है कि मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अधिकारी के साथ ऐसी घटना दोहराई न जाए. फिलहाल पूरा मामला अजमेर में चर्चा का विषय बना हुआ है











