झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे में शनिवार को जय बजरंग व्यायामशाला सेवा समिति ने एक भगवा वाहन शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा शौर्य दिवस के अवसर पर निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शोभायात्रा से पहले बड़ी बावड़ी स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान वर्ष 1990 और 1992 में अयोध्या आंदोलन में शामिल हुए 27 कारसेवकों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए। प्रशासन ने शोभायात्रा की विशालता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। खानपुर डीएसपी गरिमा जिंदल और पनवाड़ सीआई सत्यनारायण मालव के नेतृत्व में पुलिस बल कस्बे के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तैनात रहा।
आयोजन स्थल पर हुई धर्मसभा में विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्माचार्य प्रमुख मोहन सिंह राठौड़, विभाग धर्मजागरण प्रमुख प्रदीप श्रृंगी और बजरंग दल के जिला संयोजक सचिन कश्यप ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने शांति, सेवा और सामाजिक समरसता के साथ समाज हित में कार्य करने का संदेश दिया। विराट वाहन रैली का समापन गुलमोहर धाम पर हुआ, जहां आयोजन समिति ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।







