रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे के लिए भारत में हैं. पुतिन के दौरे का आज (शुक्रवार, 5 दिसंबर) दूसरा दिन है. पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्हें इससे पहले राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी दी गई पुतिन सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रेसिडेंट मुर्मू और पीएम मोदी से हाथ मिलाया. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पहले रूस का राष्ट्रगान और फिर भारत का भी राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने गार्ड निरीक्षण भी किया और सम्मान को स्वीकार किया
पुतिन ने कहा, ”राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी का इस गर्मंजोशी से स्वागत के लिए मैं हृदय से धन्यवाद करता हूँ. कल भोजन के समय जो चर्चा हुई थी, वो बहुत ही महत्वपूर्ण थी. उसके लिए धन्यवाद. हमने मित्रता और साझेदारी के भाव से बातचीत की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया है

पीएम मोदी ने कहा, ”आज राष्ट्रपति पुतिन और मुझे भारत-रूस बिजनेस फोरम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि ये मंच हमारे व्यापारिक संबंधों को नई ताकत देगा. इससे एक्सपोर्ट, को-प्रोडक्शन और को-इनोवेशन के नए दरवाजे भी खुलेंगे. दोनों पक्ष यूरेशियन इकॉनॉमिक यूनियन के साथ FTA के शीघ्र समापन के लिए प्रयास कर रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पिछले आठ दशकों में विश्व में अनेक उतार चढ़ाव आए हैं. मानवता को अनेक चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है और इन सबके बीच भी भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर टिके ये संबंध समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं
न्यूक्लियर प्लांट को लेकर बड़ी खबर, पुतिन ने बताया रूस कैसे करेगा मदद
पुतिन ने न्यूक्लियर प्लांट को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, ”हम भारत के लिए न्यूक्लियर प्लांट बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. छह में से तीन रिएक्टर पहले से ही एनर्जी नेटवर्क को लेकर काम कर रहे हैं
पीएम मोदी ने रूसी नागरिकों को दिया बड़ा गिफ्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहा, ”हम शीघ्र ही रूसी नागरिकों के लिए फ्री 30 दिन का ई-टूरिस्ट वीजा और 30 दिन का ग्रुप टूरिस्ट वीजा शुरू करने जा रहे हैं. हमारी मित्रता आने वाले समय में हमें ग्लोबल चैलेंज के लिए शक्ति देगी
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और रूस साथ-साथ – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और रूस ने लंबे समय से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है. पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर किया गया कायरतापूर्ण आघात – इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है. भारत का अटल विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है और इसके विरुद्ध वैश्विक एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है











