पाली, 17 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के नेतृत्व में सरदार पटेल की 150वीं जयंती श्रृखलांतर्गत जिला स्तरीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन सोजत शहर में किया गया। सोजत विधायक शोभा चौहान, सभापति नगर पालिका सोजत मंजू जुगलकिशोर निकुंम, प्रधान सोजत धोबली देवी व अन्य अतिथियों द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विधायक चौहान ने युवाओं को एकता की शपथ दिलाते हुए विकसित भारत में युवाओं के योगदान को रेखांकित किया। पदयात्रा नगरपालिका से होते हुए बस स्टेण्ड से पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में समाप्त हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पाली सांसद पी. पी. चौधरी ने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान का आहवान किया। चौधरी ने युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वदेशी भारत का संकल्प दिलाया। मार्च के दौरान युवाओं ने तक्तियों व तिरंगे से देशभक्ति व एकता का संदेश दिया। जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि पदयात्रा मेें एनएसएस, मेरा युवा भारत, भारत स्काउट गाईड, शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के युवा, आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मसिंगाराम, विकास अधिकारी सुरेश कविया, पदयात्रा संयोजक भंवरलाल सैणचा, समाजसेवी दिग्विजय सिंह, जुगलकिशोर निकुंम, मोहन जाट, डीआर चौधरी, मेरा युवा भारत से भंवरसिंह राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्मिक उपस्थित रहे।











