जोधपुर के लघु उद्योग भारती में शनिवार को जोधपुर संभाग के बीएलए फर्स्ट की विशेष गहन परीक्षण (SIR) कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का केंद्र बिंदु SIR यानी विशेष ग्रहण पुनरीक्षण और मतदाता सूची से जुड़े मुद्दे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि SIR पूरे देश में चल रहा है और राजस्थान में भी यह प्रक्रिया नियमित रूप से होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग 18 वर्ष के हो जाते हैं, उनके नाम जोड़े जाते हैं, जबकि मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं और वोट पाने के लालच में नाम जुड़वाते हैं, उनके नाम काटे जाने चाहिए। राठौड़ के अनुसार, हिंदुस्तान का नागरिक ही तय करेगा कि सत्ता किसके हाथ में होगी और शासन कौन चलाएगा।
विपक्ष के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि बिहार में हारने पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाले दल अंता में उनकी एक सीट की जीत पर अपनी ही प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी करते तो अंता में हार कैसे जाते? राठौड़ ने कहा कि भाजपा जनता के जनादेश पर विश्वास करती है और हार को स्वीकार करती है, जबकि विपक्ष जनादेश का सम्मान नहीं करता।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष, सरदार पटेल की 150वीं जयंती और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देश के लिए महत्वपूर्ण अवसर हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् मूल रूप से छह अंतरों का था, लेकिन आज केवल दो अंतरे गाए जाते हैं। इसकी पूरी कहानी और ऐतिहासिक महत्व लोगों तक पहुंचाना चाहिए।











