जोधपुर/ बोरानाडा थाना क्षेत्र के भांडू फींच रोड पर शाम 6:30 के करीब यह हादसा हुआ। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया- बाइक सवार 2 युवक भांडू की तरफ आ रहे थे, जबकि डंपर भांडू से फींच की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों युवक काम से लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
मरने वालों की पहचान शेरसिंह (31) और परब सिंह (45) के रूप में हुई है। शेरसिंह दौसा जिले की महवा तहसील के नहीरा गांव का रहने वाला था, जबकि परब सिंह करौली जिले के श्री महावीरजी थाना क्षेत्र के पटोंदा गांव का रहने वाला था।











