पाली, 15 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर डूंगरपुर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुये उन्होंने इस अवसर पर जनजातीय समुदायों के विकास एवं कल्याण के लिए 62 करोड़ रुपये की लागत के 31 कार्यों का शिलान्यास तथा 25 करोड़ रुपये की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं, किसानों एवं जनजातीय छात्र-छात्राओं को कुल 204 करोड़ की राशि डीबीटी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात में आयोजित हुये राष्ट्रीय कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुडे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान 12 हजार जनजाति छात्र-छात्राओं को पोशाक, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए 4 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर रबी 2025-26 के लिए 50 हजार जनजातीय कृषकों को 3 करोड़ 14 हजार रुपये की लागत के निःशुल्क हाईब्रिड सब्जी बीज मिनिकिट प्रदर्शन एवं जैविक आदान का वितरण किया।

जिला स्तर पर शनिवार को जिला परिषद में कार्यक्रम को लाईव प्रसारण दिखाया गया । जिसमे अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया व इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने व अन्य अधिकारियों ने पीएम आवास के लाभार्थियो को आवास की चाबी सौंपी साथ ही इस अवसर पर प्रक्षिक्षु आई ए एस बिरजू गोपाल, एडीएम डॉ बजरंग सिंह , एडीएम ओम प्रभा, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , एसीईऔ महेन्द्र मेहता, विशाल सीपा , प्रधान मोहिनी देवी , सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।











