बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, बीजेपी 83 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू 79 सीटों पर आगे है. तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई है और चिराग पासवान की LJPR 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और CMPIML को 6-6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है
अलीनगर में मैथिली ठाकुर की बढ़त कायम
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. आरजेडी के बिनोद मिश्रा चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. ये आंकड़े चार राउंड की काउंटिंग के बाद के हैं
राघोपुर से तेजस्वी यादव पिछड़े
बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं. इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में सामने आया है कि राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार लीड कर रहे हैं, जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव करीब 1273 वोटों से दूसरे स्थान पर आ गए हैं
बिहार चुनाव में कांग्रेस ने मानी हार
बिहार चुनाव के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के रुझानों को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, “महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए. यह भी एक फैक्टर था. ईसी मूकदर्शक बना रहा. चुनाव आयोग को रोकना चाहिए था कि यह चुनाव के समय भी बंटता रहा. राहुल गांधी वोट चोरी की बात कह रहे थे. यही होता है वोट चोरी, और क्या होता है?









