पाली/ सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा झूलेलाल भगवान के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध जताया। शहर में वाहन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
![]()
रैली में सिंधी समाज सेवा समिति, हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मंडल, रेलवे स्टेशन झूलेलाल मंडल, पी.एम.टी. कॉलोनी मंडल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। रैली सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से रवाना हुई। जय झूलेलाल के जयकारों के साथ समाज के लोग शहर के प्रमुख मार्गों- अंबेडकर सर्किल, सूरजपोल और अहिंसा सर्किल से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।











