कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के मामले पर चुनाव आयोग को घेरा है. उन्होंने बुधवार (5 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली हुई है. राहुल ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में एक ब्राजील की मॉडल की तस्वीर लगी थी, जिसके अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम थे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ धांधली के पुख्ता सबूत हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी ने कई राज्यों के एग्जिट पोल और असल नतीजों की तुलना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल कांग्रेस को मजबूत दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे इसके उलट आए, जिसके बाद लगातार कई शिकायतें मिलने लगीं।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला की तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने दावा किया कि यह महिला ब्राजील की मॉडल है, जिसने हरियाणा में अलग-अलग नामों से 10 जगहों पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा “ये केवल एक बूथ की गड़बड़ी नहीं है। यह सेंट्रल ऑपरेशन है, जिसे व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया।”
उन्होंने कहा, ”हरियाणा के एग्जिट पोल में हमारी जीत दिखाई गई. आप यह वीडियो देखिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कह रहे हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं, हमारे पास सारी व्यवस्था है
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास जो दस्तावेज हैं, उन्हें ‘H फाइल्स’ नाम दिया गया है। उन्होंने कहा “हमने पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी ऐसा महसूस किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर फोकस करके पूरे सबूत इकट्ठे किए। अब तस्वीर साफ हो रही है कि यह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संचालित की गई योजना है।

राहुल गांधी ने कहा, ”हमने काफी जांच पड़ताल की. देश के युवाओं के यह वोट चोरी देखनी चाहिए. ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में वोट डाला. ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार मतदान किया. उसका नाम सीमा, सरस्वती, स्वीटी, विमला इत्यादि मिला
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाई, जिसके अलग-अलग नाम वोटर लिस्ट में अलग-अलग जगहों से दर्ज थे. राहुल ने कहा, ”25 लाख वोट चोरी हुए हैं. डुप्लीकेट वोटरों की संख्या 521619 है. वहीं गलत पते वाले 93174 वोटर हैं. चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि 223 बार एक ही बूथ पर किसी एक का ही नाम कैसे है? चुनाव आयोग के खिलाफ हमने पुख्ता सुबूत रख दिया है
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, “यह हरियाणा की मतदान सूची है. यह दो मतदान केंद्रों की सूची है. एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है. चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया











