जोधपुर के बावड़ी के पास हरडाणी गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 से 11 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, हादसे में 13 लोग घायल हो गए। घायलों में 9 का एमडीएम और 3 का एमजीएच में इलाज चल रहा है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरढाणी में मंगलवार शाम हुआ। हादसे में दूल्हा महेंद्र भी झुलस गया है। महेंद्र की 15 नवंबर को शादी है।

जोधपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि जोधपुर के बावड़ी तहसील के हरडाणी गांव में गैस वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट किस कैसे हुआ क्यों हुआ इसकी अभी जांच की जा रही है. इसमें तकरीबन 10 से 11 लोग घायल हो चुके हैं. वहीं प्रथम दृष्टि या विस्फोटक से हादसा होने की संभावना लग रही है पूरी जांच रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा.

वहीं जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने बताया कि ब्लास्ट होने के बाद यहां घायलों को लाया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज गंभीर नहीं लग रहे हैं. अभी प्राइमरी मैनेजमेंट चल रहा है. हालांकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. वही तीन लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जो की बर्न के हैं











